कुसुम सोलर पंप योजना महाराष्ट्र : Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana

Mukhyamantri saur krushi pump yojana : इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को सोलर पम्प खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना है | कृषि पंप के लिए दिन के समय बिजली की उपलब्धता, सिंचाई क्षेत्र को बिजली सब्सिडी के बोझ से मुक्त करना, वाणिज्यिक और औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं पर क्रॉस सब्सिडी के बोझ को कम करना, प्रदूषण कम करने के लिए डीजल पंपों का प्रतिस्थापन आदि इस योजना के मुख्य उद्देश्य है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana

Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana 2024

इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार किसानो को सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी प्रदान करेगी | अब पुराने डीजल और बिजली के पम्पो की जगह पर सौर उर्जा से चलने वाले पंप किसानो को दिए जायेंगे | इस योजना को Atal Saur Krushi Pump Yojana के नाम से भी जाना जाता है | सरकार का उद्देश्य 1,00,000 सोलर पम्प किसानो को प्रदान करना है और यह लक्ष्य 3 सालो तक के लिए रखा है | महाराष्ट्र सरकार ने Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana के लिए ऑनलाइन वेबसाइट भी जारी की है | आप MSKPY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana के लिए पात्रता मापदंड

यदि आप महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको बता दे की इस योजना में अलग अलग HP सोलर पम्प के लिए पात्रता अलग अलग निर्धारित की गई है | पात्रता कुछ इस प्रकार से है :-

लाभार्थी चयन मानदंड (3 और 5 एचपी सौर पंप के लिए):

  • किसानों के पास पारंपरिक बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए |
  • पानी के सुनिश्चित स्रोत वाले खेत वाले किसान |
  • 5 एकड़ तक की कृषि भूमि वाले किसान 3 एचपी पंप के लिए पात्र हैं और 5 एकड़ से ऊपर की कृषि भूमि 5 एचपी और 7.5 एचपी पंप के लिए पात्र है |
  • वन विभाग से एनओसी के कारण अभी तक विद्युतीकृत नहीं होने वाले गांवों के किसान |
  • लंबित उपभोक्ता, कृषि पंप के लिए नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया |
  • दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्र के किसानों को प्राथमिकता |
  • जो किसान पहले किसी योजना के माध्यम से विद्युतीकृत नहीं हैं |
  • DHADAK SINCHAN YOJANA के लाभार्थी किसान |

7.5 एचपी पंप के लिए लाभार्थी चयन मानदंड:

  • जीएसडीए द्वारा परिभाषित अति-शोषित, शोषित और आंशिक रूप से शोषित गांवों के तहत आने वाले कुओं और नलकूपों पर सौर पंप नहीं दिया जाएगा |
  • रॉक एरिया के तहत आने वाले बोरवेल पर सोलर पंप नहीं दिया जाएगा |
  • जल स्रोत अच्छी तरह से (विहिर) या ट्यूब-वेल (कुपलिका) ही होना चाहिए |
  • 60% से कम विकास / निकासी के चरण वाले सुरक्षित वाटरशेड में गाँवों के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को सोलर पंप दिया जाएगा |
  • जल स्रोत की गहराई 60 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए |

Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana में श्रेणी वार लाभार्थी योगदान

वर्गलाभार्थी योगदान3 एचपी लाभार्थी योगदान5 एचपी लाभार्थी योगदान7.5 एचपी लाभार्थी योगदान
आम10%रु 16560 रु 24710 रु 33455
अनुसूचित जाति5%रु 8280 रु 12355 रु 16728
अनुसूचित जनजाति5%रु 8280 रु 12355 रु 16728

Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है.
  • खेत के कागजात
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान पत्र

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana के लिए आवेदन कर सकते है:

मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना अर्ज
  • वेबसाइट के होम पेज पर Beneficiary Services के आप्शन में Apply Online के आप्शन में New Consumer का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना
  • अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा | इसमें आपको मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है |
  • फिर अपने दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना अर्ज स्थिती कैसे देखें?

  • अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे पहले Mukhyamantri saur krushi pump yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Beneficiary Services के आप्शन में Apply Online के आप्शन में Track Application Status का आप्शन दिखाई देगा सी पर क्लिक करें |
मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना PDF
  • आपको एक बॉक्स दिखाई देगा | इसमें आपको Beneficiary ID दर्ज करके सर्च पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

सोलर पंप टेंडर के 25000 नग के लिए आवेदन प्रक्रिया

  1. लाभार्थी को MSEDCL सौर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए
  2. A-1 फॉर्म (दस्तावेजों की अपलोड कॉपी) पर पूरी जानकारी भरें / जमा करें
    • 7/12 Utara copy
    • Adhar Card
    • Cast certificate (for SC/ST beneficiary)
  3. ऑनलाइन ए -1 फॉर्म प्राप्त होने के 10 दिनों के भीतर, सर्वेक्षण करने के बाद फील्ड कार्यालयों से डिमांड नोट जारी किया जाएगा। यदि कोई विसंगति देखी गई है, तो आवेदक को तदनुसार सूचित किया जाएगा |
  4. डिमांड नोट के भुगतान के बाद, लाभार्थी एजेंसी का नाम प्रस्तुत करेगा / प्रदान करेगा (केवल 25000 निविदा के लिए लागू) |
  5. ईआरपी में 3 दिन में चिंता एजेंसी को एलओए जारी किया जाएगा |
  6. चिंता एजेंसी को 90 दिनों में काम पूरा करना है और कमीशन रिपोर्ट अपलोड करना है, लाभार्थी और प्रणाली के साथ फोटो के साथ बिल आदि |
  7. हर चरण में आवेदक को एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा |
  8. पोर्टल पर सीनियर नंबर 6 में जानकारी प्रस्तुत करने के बाद ही एजेंसी को भुगतान जारी किया जाएगा |

Helpline Number

  • Toll Free Number – 1800-102-3435 or 1800-233-3435
  • Email ID – agsolar_support@mahadiscom.in

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana के बारे में जानकारी दी है | यदि आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में पुच्छ सकते है | आशा करता हूँ की आपको यह article informative लगा होगा | अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे शेयर करें |

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana