Old Age Pension Gujarat 2024: गुजरात सरकार ने राज्य के वृद्ध लोगो की मदद करने के लिए वृधा पेंशन योजना को शुरू किया है | जैसे की दोस्तों आप जानते है की व्यक्ति के वृद्ध हो जाने के बाद उनसे कोई रोजगार नहीं हो पाता है जिसके कारन वे बेरोजगार हो जाते है | इन लोगो की वित्तीय मदद करने के लिए गुजरात सरकार ने इस योजना को शुरू किया है |
इस योजना का लाभ केवल उन वृद्ध लोगो को दिया जायेगा जो निराश्रित है | तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात वृद्धा पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Old Age Pension Gujarat 2024
सामाजिक सुरक्षा के तहत गुजरात सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है | इस योजना का लाभ उन वृद्ध महिला और वृद्ध पुरुष को दिया जायेगा जो बेशहारा है | इस योजना का लाभ 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वृद्ध लोग ले सकते है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्ध लोगो को आत्मनिर्भर बनाना है और उन्को वित्तीय मदद प्रदान करना है ताकि वे अपने दैनिक जीवन का खर्चा आसानी से चला सके | गुजरात वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को इसमें आवेदन करना होगा |
गुजरात वृधा पेंशन योजना के तहत 60 से 79 वर्ष की आयु के लोगो को 750 रुपए और 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को 1000 रूपये की पेंशन राशी प्रतिमाह दी जाती है | लाभार्थी को दी जाने वाली यह पेंशन राशी सीधे उसके बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रान्सफर की जाती है | आप भारत सरकार की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए भी आवेदन कर सकते है।
गुजरात वृद्धा पेंशन योजना के लाभ
- इस पेंशन योजना का लाभ राज्य के निराश्रित वृद्ध लोगो को दिया जायेगा |
- वृद्ध लोगो के निराश्रित होने के बाद उनको कमाकर देने वाला कोई नहीं होता जिसके कारन उनको अपनी जिंदगी कष्टों से गुजारनी पड़ती है |
- लेकिन इस योजना का लाभ लेकर के वे अपने खर्चे को चला सकते है |
- योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा लाभार्थी को हर महीने 750 रुपए की पेंशन राशी दी जाएगी |
- लाभार्थी को दी जाने वाली राशी उसके बैंक खाते में सीधे ट्रान्सफर की जाएगी |
- आवेदक के पास बैंक खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
गुजरात वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता
- आवेदक गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 10 वर्षो से गुजरात में रह रहा हो |
- इस योजना का लाभ केवल उन्ही वृद्ध लोगो को दिया जायेगा जो निराश्रित है |
- महिला वृद्ध और पुरुष वृद्ध दोनों इस योजना का लाभ ले सकते है |
- ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1,20,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र के आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1,50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए |
गुजरात वृद्धा पेंशन योजना के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये.
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
गुजरात वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- इस योजना के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर के आवेदन कर सकते है |
- कलेक्टर कार्यालय के मामलातदार कार्यालय, प्रान्त कार्यालय, जनसेवा केन्द्र से आप वृधा पेंशन योजना का आवेदन कर फॉर्म प्राप्त कर सकते है |
- आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है:
- Vrudh Pension Yojana in Gujarat form pdf
- मामलातदारों को ड्यू-वेरिफिकेशन के बाद आवेदन फॉर्म को स्वीकृत या अस्वीकृत करने के लिए अधिकृत किया गया है | अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको गुजरात वृद्धा पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है | अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है | एक बार आवेदन करने के बाद आप अपना नाम आसानी से लिस्ट में चेक कर सकते है।
How do I apply for old age pension gujarat online? please send me a link on my email
Pl Send me a link on my email
Gujrat vridhpension yojna 2021
I am not getting old age pension and my wife also.
Humne 3 minth pehle apply kiy bt abhi taq koi reply ni na hi account me rs saye hai so what can i do
Old pension Yojana online kaise karen Gujarat rajya
Mera email id or mobile number
9924344612
palakdevda22@gmail.com
For old pension Pl send link or any type details send my mobile
Number or email is
Ashokbhai Bhatt
9327096383
glitzahd@gmail.com
કૃપા કરીને મને મારા ઇમેઇલ પર એક લિંક મોકલો