Sukanya Samriddhi Yojana : भारत सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को शुरू किया गया है | 22 जनवरी 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है | सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए बचत योजना है | अगर आप अपनी बेटी के पढाई के लिए या शादी के लिए बचत करना चाहते है तो आप केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना 2024 का लाभ ले सकते है | 10 साल से कम उम्र की कोई भी बेटी अपने भविष्य में बचत के लिए इस योजना का लाभ ले सकती है | इस योजना में लाभार्थी को इनकम टेक्स लाभ भी मिलता है | इस आर्टिकल में हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।
Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi 2024
एसएसवाई योजना केंद्र सरकार की बेटियों के लिए एक छोटी बचत योजना है | सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के माता पिता के द्वारा अपनी बेटी के लिए किसी भी राष्ट्रीय बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोला जा सकता है | एसे परिवार जिनकी आय बहुत कम है और जो शेयर बाजार में पैसे लगाने में भरोसा नहीं करते है उनके लिए यह एसएसवाई योजना बेस्ट है | अकाउंट ओपन करने के बाद girl child के 21 साल की उम्र तक या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी तक चलाया जा सकता है | बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत भारत सरकार ने इस योजना को शुरू किया है |
सुकन्या समृद्धि योजना interest rate 2024
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दरें तिमाही घोषित की जाती है | इस वर्ष में यह ब्याज दर 8% per annum है | पहले यह interest rate 9.1% थी जिसे अब घटाकर कम कर दिया गया है |
सुकन्या समृधि योजना ब्याज की गणना
भारत सरकार के द्वारा इस योजना के तहत ब्याज की गणना को फिक्स किया गया है | योजना के तहत 5 वें दिन की क्लोजिंग और महीने के बीच खाते में सबसे कम बेलेंस पर ब्याज क गणना की जाती है | ब्याज की राशी साल के अंत में लाभार्थी के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है | सरकार के द्वारा समय समय पर ब्याज दर बदली जाती है |
Sukanya Samriddhi Yojana Overview
योजना | सुकन्या समृद्धि योजना |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
लाभार्थी | बेटियां |
खाता खोलने की उम्र | 10 वर्ष से कम |
परिपक्वता अवधि | बेटी की उम्र 21 साल होने तक या बेटी की 18 साल के बाद शादी होने तक |
ब्याज दर | 8% प्रतिवर्ष |
कितनी राशी जमा की जा सकती है | न्यूनतम 250 रूपये अधिकतम 1.5 लाख एक वित्तीय वर्ष |
कुल अवधि | 14 वर्ष |
सुकन्या समृद्धि योजना में परिपक्वता अवधि (Maturity Period)
इस योजना की परिपक्वता अवधि बेटी की उम्र 21 साल होने तक या बेटी की 18 साल के बाद शादी होने तक है | हालाँकि इस योजना में योगदान 14 वर्षो तक किया जाता है इसके बाद खाता मेच्योर होने तक ब्याज अर्जित करना जारी रखता है भले ही इसमें कोई जमा किया गया ना हो |
एक परिवार की कितनी बेटियां सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सकती है ?
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियों को मिल सकता है | अगर आपके परिवार में 2 से अधिक बेटियां है तो आप केवल 2 बेटियों तक लिए सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन कर सकते है | अगर आपके परिवार में दो जुड़वाँ बेटियां है तो उनको एक माना जायेगा यानि की आपकी तीन बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा | इस योजना में सरकार के द्वारा समय समय पर बदलाव किये जाते रहते है | नए बदलाव के आधार पर यदि आप दो से अधिक girl child का अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपको अतिरिक्त जानकारी और अतिरिक्त डाक्यूमेंट्स देने होंगे | अब आपको बेटी के जन्म प्रमाण पत्र के साथ एक हलफनामा भी देना जरूरी होगा |
एसएसवाई का लाभ लेने के लिए बेटी की उम्र क्या होनी चाहिए ?
10 साल से कम उम्र की बेटी अकाउंट खुलवा सकती है | अगर आपकी बेटी है और आप उसके लिए निवेश करने के लिए इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए तभी आप इस योजना में आप आवेदन कर सकते है |
अकाउंट में कितनी राशी जमा कर सकते है ?
योजना के तहत खोले जाने वाले अकाउंट में आप न्यूनतम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये एक वित्तीय वर्ष में जमा कर सकते है | girl child के 10 साल से कम की उम्र में आप मात्र 250 रूपये में अकाउंट ओपन करवा सकते है |
सुकन्या समृद्धि योजना में टैक्स बेनिफिट
सुकन्या समृधि योजना में जमा की राशी पर इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80 C के तहत टेक्स फ्री है | योजना के तहत निवेश की गई राशी , अर्जित ब्याज और परिपक्वता राशि टेक्स फ्री है | यह छुट प्रतिवर्ष 1.5 लाख रूपये तक के लिए है | सुकन्या समृद्धि योजना में वार्षिक आधार पर जो ब्याज जमा किया जाता है उस पर कोई टेक्स नहीं लगाया जाता है | लड़की के माता पिता या क़ानूनी अभिभावक कोई एक इस टेक्स छुट के लिए दावा कर सकते है |
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं
- बेटियों का भविष्य बनाने के के लिए केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई यह एक कल्याणकारी योजना है |
- 22 जनवरी 2015 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा योजना को शुरू किया गया था |
- यह एक बचत योजना है जिसमे आवेदन करके आप अपनी बेटी की शादी या पढाई के लिए पैसो की बचत कर सकते है |
- इस योजना में 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियां आवेदन कर सकती है |
- एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सकती है लेकिन अगर जुड़वाँ बेटियां है तो तीन बेटियां योजना का लाभ ले सकती है |
- अकाउंट को आप 250 रूपये से शुरू कर सकते है और इसमें अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक की राशी जमा कर सकते है |
- सुकन्या समृधि योजना में आपको इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80 C के तहत टेक्स छुट प्रदान की जाती है |
- योजना का मेचोरिटी समय बेटी की उम्र 21 साल होने तक या बेटी की 18 साल के बाद शादी होने तक है |
- आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर के खुलवा सकते है |
- अगर खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो खाता बंद करवाया जा सकता है |
- खाताधारक की जान लेवा रोग की स्थिति होने पर या खाता धारक के अभिभावक जो की खाते की देखभाल कर रहे है उनकी मृत्यु होने पर खाता बंद करवाया जा सकता है |
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कैसे करें ?
अब बात कर लेते है की हम योजना में किस प्रकार से निवेश कर सकते है | आप अपने नजदीकी डाकघर या बैंक में जाकर के इस योजना के तहत निवेश कर सकते है | इसके लिए आपको कुछ केवाईसी दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड , पासपोर्ट आदि फॉर्म के साथ अटेच करने है और ड्राफ्ट या चेक के द्वारा जमा करना जरुरी है | आपको अपने नजदीकी डाकघर या सार्वजिनक या निजी बैंक में जाना है , वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है , उस फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है , अपने दस्तावेज अटेच करने है और वहीँ पर जमा करवाना है |
सुकन्या समृद्धि योजना के नियम
- योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का ही अकाउंट ओपन हो सकता है |
- आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में या भी बैंक में सुकन्या समृधि योजना का खाता खुलवा सकते है |
- मात्र 250 रूपये में आप यह खाता खुलवा सकते है |
- इस खाते में एक वर्ष में आप न्यूनतम 250 रुपए का और अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते है |
- एक बेटी के लिए आप केवल एक ही खाता खुलवा सकते है |
- खाता खुलवाते समय आपको बेटी का जन्म प्रमाण पत्र देना जरुरी होगा |
- एक परिवार की अधिकतम दो बेटियाँ सुकन्या समृधि योजना का लाभ ले सकती है अगर बेटी जुड़वाँ है तो तीन बेटियां इसके लिए आवेदन कर सकती है |
- बेटी की आयु 18 वर्ष तक होने तक बेटी के अभिभावकों के द्वारा खाते का सञ्चालन किआ जायेगा |
- बेटी की उम्र जब 18 साल हो जाती है तो वह अपने खाते का सञ्चालन खुद कर सकती है |
- अगर आप सुकन्या समृधि योजना अकाउंट में प्रतिवर्ष 250 रूपये का निवेश नहीं करते है तो आपका खाता डिफॉल्ट कर दिया जायेगा उसके बाद आपको पेनेल्टी के रू में 50 रुपये अधिक देने होंगे |
- खाता खोलने की तिथि से 14 साल तक आप इस योजना में निवेश कर सकते है |
- बेटी की आयु 18 साल की होने पर शादी होने पर या 21 साल की आयु का बाद खाता परिपक्व हो जाता है |
- योजना के तहत वित्त वर्ष के अंत में ब्याज की राशी खाते में जमा की जाती है |
सुकन्या समृधि योजना में खाता मैच्योरिटी से पहले बंद करना
खाताधारक कई प्रकार की स्थिति में मैच्योरिटी से पहेल खाता बंद कर सकता है | आप किन किन स्थिति में इस खाते को मैच्योरिटी से पहले बंद कर सकते है यहाँ पर आप यह जान सकते है :
- शादी होने की स्थिति में – बेटी की उम्र जब 18 साल हो जाती है तो वह शादी के खर्च के उद्देश्य के अकाउंट मेच्योर होने से पहले अपने अकाउंट को बंद कर सकती है |
- अगर खाताधारक की किसी कारन मृत्यु हो जाती है को खाते को बंद किआ जा सकता है |
- खाताधारक के अभिभावक जो खाता को देखभाल कर रहे है उनकी मृत्यु होने की स्थिति में खाते को बंद किया जा सकता है |
- यदि खाताधारक के द्वारा किया जाना वाला योगदान उस पर किसी भी प्रकार से बोझ बन रहा है तो वो खाते को बंद कर सकता है |
अकाउंट से पैसो की निकासी
बालिका की उम्र जब 18 साल हो जाती है तो वह अपने पढाई के खर्च के लिए जाम राशी का 50% तक निकाल सकती है | 21 साल की आयु होने पर शेष राशी निकाल सकती है |
समय पर राशी जमा ना करने पर
सुकन्या समृधि योजना के तहत आपको खाते में प्रतिवर्ष कम से कम 250 रूपये जमा करवाना होता है लेकिन अगर आप किसी कारन वश खाते में पैसा जमा नहीं करवा पाते है तो आपको प्रतिमाह 50 रूपये की पेनेल्टी देनी होगी | अगर आप यह पेनेल्टी भी नहीं चुकाते है तो आपको खाते में जमा राशी पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज मिलेगा जो अभी 4% फीसदी है |
सुकन्या समृधि योजना के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आवेदक एक बेटी होनी चाहिए |
- बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए |
- एक बालिका के नामा पर केवल एक ही खाता खुलवाया जा सकता है |
- एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां अकाउंट खुलवा सकती है |
- अगर दो बेटियां जुड़वाँ है तो तीन बेटियों के लिए यह खाता खुलवाया जा सकता है , जुड़वाँ बेटिओं को एक गिना जायेगा |
- खाता खुलवाते समय आपको बेटी का जन्म प्रमाण पत्र देना जरुरी होगा |
- आप खाता पोस्ट ऑफिस या बैंक किसी में भी खुलवा सकते हो |
सुकन्या समृधि अकाउंट रिओपन कैसे करें ?
- अगर आप किसी वर्ष न्यूनतम योगदान यानि की 250 रुपए जमा नहीं करवा पाते है तो आपका खाता बंद किया जा सकता है | और अगर आपका खाता बंद हो जाता है तो आप उसे दुबारा कैसे ओपन कर सकते है इसके बारे में अब हम जानेगे |
- सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस में या उस बैंक में जाना है जहाँ पर आपका अकाउंट है |
- वहां पर जाने के बाद आपको अकाउंट रिओपन करने का फॉर्म लेना है |
- फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है और बकाया राशी का भुगतान करना है | आपका जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है वहां से भी आप अधिक जानकारी ले सकते है |
सुकन्या समृधि योजना कैलकुलेटर कैसे करें?
- कोई भी सरकार की योजना हो हम यह जरुरु चेक करते है की हमे इस योजना से कितना मुनाफा हो रहा है इसके लिए हम कैलकुलेशन करते है | तो चलिए सुकन्या समृधि योजना में हम एक उदाहरन से कैलकुलेशन को समझते है |
- यदि हम एक वर्ष में 1 लाख रुपए का निवेश करते है और अधिकतम 14 साल तक हम यह निवेश कर सकते है | तो इन 14 साल में कुल निवेश की राशी 14 लाख रूपये हो जाएगी |
- अब इन 14 वर्षो में हम अगर इस राशी को 8% ब्याज दर के साथ केल्कुलेट करते है तो यह राशी 28.32 लाख रूपये होती है | इस प्रकार आप अपनी जमा राशी से दो गुना लाभ प्राप्त कर सकते हो |
अकाउंट में पैसे जमा करने के मोड
योजना के तहत आप यह राशी चेक, नकद, डिमांड ड्राफ्ट, संबंधित बैंक या डाकघर में ई-ट्रांसफर के माध्यम से जमा करवा सकते है | अगर आप चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से यह राशी जमा करते है तो आप जिस तारीख को यह राशी जमा करते है वह नकदीकरण की तारीख होगी |
सुकन्या समृधि योजना अकाउंट ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया
आपके मन में एक सवाल तो जरूर आया होगा की क्या सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट हम एक बैंक से दुसरे बैंक में या एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर कर सकते है तो इसका जवाब है की हाँ आप कर सकते हो | इसके लिए आपको कुछ स्टेप follow करने होंगे | आपको अपनी पासबुक और KYC documents को बैंक या पोस्ट ऑफिस में ले जाना होगा और आपको अकाउंट ट्रान्सफर करने का सबूत दिखाना होगा |
बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर के आपको यह जानकारी देनी होती है की आप अपना खाता ट्रान्सफर कर रहे है | उसके बाद bank के अधिकारी के द्वारा आपका पुराना खाता बंद किया जाता है | खाता ट्रान्सफर करते समय आपको ट्रान्सफर रिकवेस्ट फॉर्म भरना होता है | इस प्रकार की प्रक्रिया आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है | सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ट्रान्सफर करते समय बालिका की आवश्यकता नहीं होती है | आपको जरुरी डॉक्यूमेंट न्यू बैंक में ले जाने है जहाँ पर आपको नई पासबुक दी जाएगी | इस प्रकार से आप अपना खाता ट्रान्सफर कर सकते है |
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक
आप सुकन्या समृधि योजना अकाउंट बैलेंस चेक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से चेक कर सकते हो | जिस भी बैंक में आप खाता खुलवाते है तो वहां से आपको एक पासबुक प्रदान की जाती है जिसकी मदद से आप कभी भी अपने खाते में बैलेंस चेक कर सकते है | बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक से लॉगइन क्रैडेंशियल्स प्राप्त करना होगा | फिर बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के लॉग इन करना होगा | पोर्टल के होम पेज पर कंफर्म बैलेंस के आप्शन को select करना है | select करने के बाद आपके सामने बैलेंस की राशी आ जाएगी |
सुकन्या समृद्धि योजना लोन
सुकन्या समृधि योजना के तहत खाते में बची शेष राशी के आधार पर लोन लेने का प्रावधान नहीं है | बेटी के 18 साल की उम्र होने पर आप खाते से 50% की निकासी कर सकते है लेकिन जमा राशी पर लोन नहीं ले सकते है | यह लाभ आप अन्य लोन सेविंग स्कीम जैसे की सार्वजनिक भविष्य निधि पर प्राप्त कर सकते है जो की सार्वजनिक भविष्य निधि खाता खोलने के तीसरे वर्ष से लोन की सुविधा प्रदान करता है |
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान
अगर देखा जाये तो इस योजना में कोई नुकसान नहीं दिखाई देता. यह एक बहुत अच्छी बचत योजना है जो सबसे अधिक ब्याज देती है. जमा और ब्याज पर टेक्स फ्री है. इस योजना में 21 साल तक पैसा रहता है जो कुछ लोगो के लिए परेशानी लगता है. इस योजना में समय समय पर ब्याज दर बदलती रहती है. अगर निवेश बचत योजना की बात करे तो मार्केट में कुछ एसी योजनायें भी है जो इससे ज्यादा का रिटर्न देती है. हर साल आप इस योजना में 1.5 लाख रूपये से अधिक जमा नहीं कर सकते है जो कुछ लोगो के को परेशानी लगता है. लेकिन मार्केट में एसी योजनायें भी है जिनमे आप इससे अधिक का निवेश कर सकते है.
सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म
अगर अप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है और आप इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना चाहते है तो आपको बता दे की आप अपने नजदीकी डाकघर से या फिर बैंक से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप कर सकते है | इसके अलावा आप RBI की ऑफिसियल वेबसाइट से भी सुकन्या समृधि योजना फॉर्म पीडीऍफ़ कर सकते है |
सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म कैसे भरें ?
अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते है लेकिन आपको आवेदन फोम्र भरने में परेशानी हो रही है तो हम आपकी मदद करने वाले है | योजना में आवेदन फॉर्म भरते समय आपको निम्न महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी :
- बालिका का नाम
- बालिका के माता पिता या अभिभावक का नाम
- प्रारम्भिक जमा राशी
- चेक/डीडी नम्बर और दिनांक (प्रारम्भिक जमा के लिए उपयोग किया जाता है)
- बेटी के जन्म की तारीख
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता या अभिभावक का आईडी प्रूफ
- स्थाई और वर्तमान पता
- KYC दस्तावेज जैसे आधार कार्ड , पेन कार्ड आदि
निष्कर्ष
इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से सुकन्या समृधि योजना के लिए आवेदन कर सकते है। बेटिओं के लिए यह भारत सरकार की एक बचत योजना है। इस योजना के तहत जुड़कर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए बचत कर सकते है।