मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना क्या है? : Soil Health Card Scheme

Soil Health Card Scheme : मृदा स्वास्थ्य कार्ड के प्रकार से एक रिपोर्ट कार्ड होता है | जिसमे मिट्टी के गुण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी होती है | किसान को उसकी जमीन की गुणवता के आधार पर यह कार्ड दिया जाता है जो की 3 साल में 1 बार दिया जाता है | इस कार्ड का मुख्य उद्देश्य जैविक खादों और जैव उर्वरकों के साथ माध्यमिक और सूक्ष्म पोषक तत्वों सहित रासायनिक उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग के माध्यम से एकीकृत पोषक प्रबंधन बढ़ावा देना है | योजना के तहत पहले चरण (वर्ष 2015 से 2017) में 10.74 करोड़ कार्ड और दुसरे चरण (वर्ष 2017-2019) में 11.69 करोड़ कार्ड वितरित किये गए है | वर्ष 2015 में सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम को शुरू किया गया था |

Soil Health Card Scheme

Soil Health Card Scheme in Hindi

जैसा की दोस्तों आप जानते है की केंद्र सरकार किसानो की मदद करने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की सरकारी योजना लेकर के आ रही है | सरकार ने अब एक नई योजना जिसका नाम Soil Health Card Scheme है की शुरुवात की है | प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए, व्यापक मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन प्रथाओं को अपनाने के लिए, जल संसाधनों के उपयोग का अनुकूलन करने के लिए, आदि “मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन (SHM) NMSA.SHM के तहत सबसे महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों में से एक है | किसानो की जमीन की मिट्टी की गुणवता का अध्यन करने के लिए किसानो को यह कार्ड दिया जाता है |

योजना के तहत मृदा स्वास्थ्य और इसकी उत्पादकता में सुधार, मिट्टी की उर्वरता में सुधार के लिए किसानों को मृदा परीक्षण आधारित सिफारिशें प्रदान करने के लिए मिट्टी और उर्वरक परीक्षण सुविधाओं को मजबूत करना, उर्वरकों की गुणवत्ता नियंत्रण आवश्यकताओं को सुनिश्चित करना, उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत जैव-उर्वरक और जैविक उर्वरक, प्रशिक्षण और प्रदर्शनों के माध्यम से मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला कर्मचारियों, विस्तार कर्मचारियों और किसानों के कौशल का ज्ञान, जैविक खेती प्रथाओं आदि को बढ़ावा देना है |

Soil Health Card Scheme Overview

Schemeसॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम
Launched by Government of India
BeneficiaryCountry farmers
ObjectiveSoil health care
Official Website www.soilhealth.dac.gov.in

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम कैसे काम करती है ?

सबसे पहले अधिकारिओ के द्वारा मिट्टी के सेम्पल इकठे किये जाते है उसके बाद उसे लेबोरेटरी में भेजा जाता है | विशेषज्ञों के द्वारा मिट्टी की जाँच की जाती है और अच्छी और कमजोर मिट्टी की सूचि तैयार की जाती है | उसके बाद मिट्टी में सुधार के सुझाव दिये जाते है | फिर किसानो के नाम पर एक एक करके रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड किया जाता है | जिससे किसान आसानी से अपने मोबाइल फोन की मदद से मिट्टी की जानकारी ऑनलाइन ले सकता है |

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की विशेषताएं

  • राज्य सरकारों को प्रतेक सॉइल नमूनों के लिए कुल 190 रूपये प्रदान किया जाता है | इसमें सोयल सेम्पलिंग ,टेस्टिंग ,सोयल हेल्थ कार्ड सृजन एवं किसानो को वितरण सामिल है |
  • राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने एक समान Soil Health Card के सृजन एवं उर्वरक सिफ़ारिशो के लिए एक वेब पोर्टल की शुरुवात की है जिसके चार मोड्यूल है जो की इस प्रकार से है :-
    • सॉइल नमूनों का पंजीकरण
    • सॉइल परीक्षण प्रयोगशालाओ में नमूनों का परीक्षण
    • सॉइल टेस्ट क्रोप रिस्पोंस (STCR) समीकरण पर आधारित उर्वरक सिफारिसे
    • MIS रिपोर्ट
  • Soil Health Card Scheme की थीम – स्वस्थ धरा, खेत हरा है |
  • Soil नमूने GPS उपकरण और राजस्व मानचित्रो की मदद से सिचित क्षेत्र में 2.5० और वर्षा सिचित क्षेत्र में 10० के ग्रिड लिए जायेंगे |
  • राज्य सरकार उनके कृषि विभाग के स्टोक या आउटसोर्स एजेंसी के स्टोक के माध्यम से नमूने एकत्रित करेगी | राज्य सरकार क्षेत्रीय कृषि महाविधालयो अथवा साइंस कोल्लेजो के विद्यालयों को भी इस योजना में सामिल कर सकती है |
  • रबी और खरीफ फसलो की कटाई के बाद साइल नमूने सामन्यत वर्ष में 2 बार लिए जाते है या जब खेत में कोई फसल ना हो |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप ऑनलाइन अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

SHC का प्रयोग किसान किस प्रकार से कर सकता है ?

सॉइल हेल्थ कार्ड में किसान के जोत की सोयल पोषक तत्व स्थिति के आधार पर सलाह निहित होती है | इसमें विभिन आवश्यक पोषक तत्वों की मात्रा के संबंद में सिफारिसो को दरसाया जाता है |

Soil Health Card Scheme पर उपस्थित जानकारी

  • मिट्टी की सेहत
  • अन्य उपस्थित पोषक तत्व
  • खेत की उत्पादक क्षमता
  • पानी की मात्रा यानी नमी
  • खेतों की गुणवत्ता सुधारने हेतु उचित दिशनिर्देश
  • पोषक तत्व की मौजूदगी एवं पोषक तत्व की कमी

मृदा स्वास्थ्य कार्ड कैसे बनवाएं ?

यदि आप भी मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना से जुड़ना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

सॉइल हेल्थ कार्ड कैसे बनाये
  • वेबसाइट के होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर अपने state को select करें और continue पर क्लिक करें |
  • अब आपको Register New User का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
Register New User
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा | इसमें मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दे | इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |

Soil Health Card Scheme Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने state को select करें |
  • आपके सामने login फॉर्म ओपन हो जायेगा | इसमें यूजर नाम , पासवर्ड और केप्चा कोड इंटर करके login कर सकते है |

Track your sample

  • सबसे पहले सॉइल हेल्थ कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Track your sample का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • न्यू पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा |
  • न्यू पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी वो सही सही एन्टर करें और search पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके मिट्टी की सेम्पल की जानकारी आ जाएगी |

Print your soil health card

  • सबसे पहले मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • होम पेज पर Print your soil health card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अपने state को select करें और continue पर क्लिक करें |
Print your soil health card
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा | इसमें मांगी गई जानकारी enter करके आप सॉइल हेल्थ कार्ड प्रिंट कर सकते है |

अतिरिक्त फसलों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रिंट करें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको सॉइल हेल्थ कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Print soil health card for additional Crops का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अपने state को select करें और continue पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा | इसमें मांगी गई जानकारी enter करें और search पर क्लिक करें |

फसलों के लिए उर्वरक खुराक की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले Soil Health Card Scheme की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • होम पेज पर Fertilizer Dosage for Crops का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • state को select करें |
  • उसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी enter करें और continue पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद विवरण आपके सामने आ जायेगा |

मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का पता लगाने की प्रक्रिया

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • होम पेज पर Locate soil testing laboratory का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • state और district को select करें और View Report या View Map पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद विवरण आपके सामने आ जायेगा |

Sample Registration Mobile App Download करें

  • App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सॉइल हेल्थ कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Sample Registration Mobile App का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस में यह app डाउनलोड हो जायेगा |

स्कीम प्रोग्रेस रिपोर्ट कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट soilhealth.dac.gov.in पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Scheme Progress का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • click करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने Progress डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा |
  • इस डैशबोर्ड के माध्यम से आप इस योजना की पूरी प्रोग्रेस रिपोर्ट चेक देख सकते है |

Contact Us

  • सबसे पहले मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने कांटेक्ट डिटेल ओपन हो जाएगी |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दोस्तों Soil Health Card Scheme के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। अगर आपको इस योजना के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana